Wednesday, July 15, 2015

सब कुछ वहीँ है . . .

शामें बुझी सी नहीं
मौसम बेरंग नहीं
दिन ये बंजर नहीं
सब कुछ सही है , सब कुछ वहीँ है
फिर क्यूँ लग रहा है सब कुछ बिका हुआ सा है
जैसे हम किसी और के जश्न में सजे हुये खड़े हैं !!


Thursday, February 26, 2015

इन आँखों ने कई शहर देखे हैं
कई रस्ते मेरे क़दमों से तेज रफ़्तार में नापे हैं इन्होंने
कई लफ्ज़ों के असर से ये डबडबाई भी हैं
कई बार पूरी रात जागी हैं ये आँखें
वैसे मौके तो कई थे मुस्कुराने के ,
पर उन मौकों पे गैर बन जाती थीं ये आँखें !

Sunday, November 16, 2014

कौन है बेहतर लेखक !! ( कहानी )

मेरी 14 वर्षीय बेटी सुगंधा आज मुझसे इस बात पे नाराज़ होके चली गई कि उसके लेखक पिता के एक विवादस्पद इंटरव्यू में महिला - लेखकों के प्रति उनकी असंवेदनशील टिप्पड़ी पर टीवी छिड़े विवाद को देख मैंने उसके पिता के विरुद्ध कुछ नहीं कहा और जब सुगंधा गुस्से में अपने पिता के खिलाफ बरस रही थी  उसकी बातों में अपनी सहमति नहीं जाहिर की।  सुगंधा एक बहुत ही होनहार और आज्ञाकारी बच्ची है।  मेरी हर बात आँख मूँद के मानती है सिवाय उन बातों के जो मैं उसके पिता के पक्ष में कहती हूँ।  उसे अपने पिता से कोई द्वेश नहीं पर अब उसका 14 वर्षीय दिमाग ये समझने लगा है कि वो लड़की है और लड़कों से अलग है मगर उनसे कम नहीं है।  अगर कोई लड़कियों को लड़कों से काम आँकता है तो ये उसकी क्षमताओं का भी काम आंकलन है और जब यह उसी के पिता द्वारा किया जाय और उसकी माँ इसमें अपनी मूक सहमति दे तो उसका क्रोध स्वाभाविक था और आज सुबह भी यही कुछ हुआ था जो मुझे अपनी मूक सहमति देने पर बाध्य करता था और सुगंधा का मेरे प्रति रोष को बढ़ता था।
कहने को तो बात हमारी पारिवारिक सीमाओं के बहार की है पर इसका असर घर के भीतर के आपसी रिश्तों को हिलाने के लिए काफी था।  सुगंधा अपने पिता के सबसे बड़े आलोचकों में से एक हो चुकी थी।
सुबोध मेरे पति, अंग्रेजी साहित्य के जाने माने लेखक हैं , जिनसे मेरी मुलाकात पहली बार तब हुई थी जब मेरे एक हिन्दी दैनिक में कार्यकाल के दौरान मुझे सुबोध का इंटरव्यू लेने का मौका मिला। मुझे अब भी याद है मैंने उनसे प्रश्न किया था कि आखिर वो कौन सी खास बात है जो उन्हें एक सफल लेखक बनाती है।  इसके उत्तर में उन्होंने कहा था कि उनका पुरुष होना कई कारडों में से एक कारड है जो उन्हें एक अच्छा लेखक बनाता है।  मैं दंग रह गई थी कि कितनी हिम्मत है इस आदमी में जो मेरे मुँह पे ये बात कहने की ढिठाई कर रहा है।  उनकी इस बेबाकी ने बहुत लोगों पर असर किया।  असर मुझ पर भी हुआ और ये असर 7 महीने बाद और ज्यादा ही हुआ जब मुझे मेरी बुआ से ये पता चला की जिससे मेरी शादी तय हुई है वो यही औरत को हास - परिहास के विषय से ज्यादा कुछ न समझने वाले अंग्रेजी साहित्य के बहुत बड़े लेखक सुबोध सहाय हैं।  सुबोध सहाय के साथ नया रिश्ता जुड़ने के साथ मेरे पुराने रिश्ते पीछे रह गए।  मेरी इस 17 साल की शादी में मैं एक पल भी वो नहीं याद कर पाऊँगी जब मुझे ये लगा हो कि सुबोध एक अच्छे पति नहीं हैं या मैं मेरे माँ - बाप के घर में सुबोध के घर से ज्यादा सुखी थी।
सुबोध की महिलाओं के विषय में कही गई हर बात के विषय में मैं बौत सोंचती हूँ पर आजतक इस निष्कर्ष पर नहीं आ सकी कि सुबोध के विचार वास्तव में सही हैं या गलत।  वो हमेंशा कहते हैं मुख्यतः औरतें बुद्धिमान नहीं होतीं।  अरे बुद्धिमान क्या ख़ाक बनेंगी वो जब उन्हें चूल्हा - चौका के आगे बढ़ने ही नहीं दिया जायेगा। चलो मानती हूँ कि अब लड़कियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है पर किताबी ज्ञान से तो कोई बुद्धिमान नहीं हो सकता और लड़कियों के पास ' प्रैक्टिकल नॉलेज ' का कोई श्रोत नहीं।  रात में जब घर में सब टीवी पर समाचार देखते हैं तब वो रसोई में खाना बनाती हैं।

Monday, September 15, 2014

बचपन

कल मेरा बचपन एक बार फिरसे मिला मुझसे
बढ़ी उम्र ने समझदारी सौगात में दी
लेकिन मासूमियत मुझसे वापस ले ली...
चेहरे पे खूबसूरती ने जगह ली ,
पर भोलापन कहीं खो गया …
बचपन की शरारतों को मेरी नासमझी के नाम पर माफ़ी मिली…
बचपन में जो बहुत ख़ास था ,
कल वो बड़ा साधाराड सा लगा…
मेरा बचपन कल बस कुछ क़दमों की दूरी पर था ,
पर अब उसका हाथ पकड़ कर गलियों में घूम आना मुमकिन नहीं था ,
क्योंकि अब दुनिया के बही - खाते में मेरे हर कदम का हिसाब जो रखा जाने लगा है !!

Thursday, July 17, 2014

you are everything to me

when I open my eyes in the morning
you are the first person, who comes in my mind
when my fingers run on my skin
I feel your touch
When I see myself in the mirror
I feel like you are staring at me
and automatically my cheeks go red
when I close my eyes
I feel your closeness
Everyone says you are not with me
But I dont feel you are away from me
I dont need to rethink to call you 'my soul'
If you are everything to me
then why you are so painful to me !!


Sunday, July 6, 2014

Lady character of a graphic novel ( name is yet to decide )

वो कौन सा फूल होता है जो छड़भंगुर होता है, दिखने में तो बड़ा प्यारा सा होता है पर हवा के झोंके से वो तितर - बितर हो जाता है, नाम नहीं पता उसका।  तकदीर ने कभी इतनी luxury ही नहीं दी की फूल - पत्तियों के नाम समझने का मौका मिलता।  

Saturday, June 21, 2014

हमें भी अब ज़रा सा मुस्कुराना आ गया है

तेरी न में भी हाँ समझना हमें अब आ गया है
तेरे संग होकर हमें हर गम भुलाना आ गया है
जिन्दगी तो बहुत बीती तुम्हारे बिन
अब हर लम्हा तुम्हारे संग बिताना आ गया है
तेरे होने से खुशियाँ ढूंढती हैं अब मेरा पता
मुस्कुराहटों ने घर बनाया है चौखट पे मेरी
तेरी महक मंदिर के धुयें सी पाक है

मेरे बीते दिनों ने कई मौसम हैं देखे
तेरे आने से जीवन में अब बहारों का मौसम है
तेरी तारीफों को शब्दों में पिरोऊँ
या खुद को बिछा दूँ राहों में तेरी


इस सूने जहाँ में बस साथ है तेरा
अब हर पल अहसास है तेरा
तेरे रंग में रंगा है हर सपना मेरा 

तेरे अक्स में पाया है मैंने खुद को
कितना महफूज़ हूँ मैं तेरी इन आँखों में
तेरे होठों की गर्मी में मेरी ये सर्द रातें गुजरती हैं
मेरी साँसों में अब हर पल तुम हो बसी
हमें भी अब ज़रा सा मुस्कुराना आ गया है