फिर अधूरे रह गए हम ..
तुम थे तो पूरे होने लगे थे हम
याद है हमें अब भी ,
अँधेरी गलियों में ढूंढ़ रहे थे हम खुद को ..
गली - दर - गली भटक रहे थे हम .
कई बार ठोकर लगी , कई बार गिरने से भी बचे
पर रुकते कैसे , ढूंढ़ जो रहे थे खुद को .....
एक मोड़ पे हमें तुम दिखे
एक मस्त चाल से चलते तुम नजदीक आए ,
हमें पता भी न चला और तुम साथ चलने लगे .....
जब रुक कर देखा तो तुम साथ मेरे थे .
एक पल सोंचा , साथी हो या हमराही ..
न साथी हो न हमराही ..
बस संग - संग आए दो - चार कदम ..
तुम पथिक हो अपनी राह के ,
और , हम भटके खुद से ....
न साथ सफ़र सम्भव है
न कोई मिलन सम्भव है
फिर ये कैसा असमंजस .......
जब इतनी है दूरी
तो संग चले क्यों थे ..
पूरा किया था हमें बस छोड़ने को अधूरा ..
इस दिवा - स्वप्न में जीने देते
कि , साथी भी हो और हमराही भी ....
एक बात कहें ! जब संग चले तुम मेरे ,
तब भी खोज रहे थे हम खुद को
पर पता था कि अब कोई दरकार नहीं इसकी ....
पर जब एक गली में खुद को तनहा पाया ,
तब हर भरम टूटा
और निगाहों की रफ़्तार तेज हुई ,
तलाश में खुद की ..
आँखों में तलाश थी
जबां पे पुकार थी
और मन में चित्कार थी
कि फिर अधूरे रह गए हम !!
तुम थे तो पूरे होने लगे थे हम
याद है हमें अब भी ,
अँधेरी गलियों में ढूंढ़ रहे थे हम खुद को ..
गली - दर - गली भटक रहे थे हम .
कई बार ठोकर लगी , कई बार गिरने से भी बचे
पर रुकते कैसे , ढूंढ़ जो रहे थे खुद को .....
एक मोड़ पे हमें तुम दिखे
एक मस्त चाल से चलते तुम नजदीक आए ,
हमें पता भी न चला और तुम साथ चलने लगे .....
जब रुक कर देखा तो तुम साथ मेरे थे .
एक पल सोंचा , साथी हो या हमराही ..
न साथी हो न हमराही ..
बस संग - संग आए दो - चार कदम ..
तुम पथिक हो अपनी राह के ,
और , हम भटके खुद से ....
न साथ सफ़र सम्भव है
न कोई मिलन सम्भव है
फिर ये कैसा असमंजस .......
जब इतनी है दूरी
तो संग चले क्यों थे ..
पूरा किया था हमें बस छोड़ने को अधूरा ..
इस दिवा - स्वप्न में जीने देते
कि , साथी भी हो और हमराही भी ....
एक बात कहें ! जब संग चले तुम मेरे ,
तब भी खोज रहे थे हम खुद को
पर पता था कि अब कोई दरकार नहीं इसकी ....
पर जब एक गली में खुद को तनहा पाया ,
तब हर भरम टूटा
और निगाहों की रफ़्तार तेज हुई ,
तलाश में खुद की ..
आँखों में तलाश थी
जबां पे पुकार थी
और मन में चित्कार थी
कि फिर अधूरे रह गए हम !!
No comments:
Post a Comment